जल संरक्षण - jal sanrakshan matter in hindi
जल संरक्षण - jal sanrakshan matter in hindi |
जल संरक्षण या water conservation आज की आवश्कता बन चुका है आज जल संरक्षण
मनुष्य और
प्रकृति के हित में हैं आज मनुष्य ने प्रकृति के शुद्ध जल मैं जहर घोल दिया है आज दुनिया
जल की किल्लत से जूझ रही है आज हम jal sanrakshan matter in hindi के इस आर्टिकल में चर्चा
करेंगे दुनिया में जल की असीम मात्रा होने के बावजूद भी आज मनुष्य जाति जल की
किल्लत महसूस कर रही है ऐसा इसलिए है कि संसार में पाए जाने वाला जल का लगभग 71 % भाग
महासागर में पाया जाता है जोकि पीने योग्य नहीं है
जल संरक्षण का अर्थ -jal sanrakshan ka arth in hindi :
जल संरक्षण का अर्थ है जल को सरक्षित करना चाहे वह किसी भी प्रकार से हो जैसे वर्षा के जल को उपयोग में
लाना , उधोगो के खतरनाक केमिकलो को जल में जाने से रोखना आदि शामिल है
जल संरक्षण में वर्षा जल संरक्षण भूमि जल संरक्षण इत्यादि जल संरक्षण के प्राकृतिक उपाय शामिल हैं
महासागरीय जल पर सूर्य की सीधी किरणों से महासागरों का जल वाष्पीकृत हो जाता है और लवणीय
(नमकीन ) जल रह जाता है अतः मनुष्य के लिए लवणीय जल पीने योग्य नहीं रहता
महासागरीय जल पर सूर्य की सीधी किरणों से महासागरों का जल वाष्पीकृत हो जाता है और लवणीय
(नमकीन ) जल रह जाता है अतः मनुष्य के लिए लवणीय जल पीने योग्य नहीं रहता
आज संयुक्त राज्य अमेरिका भी जल की कमी का सामना कर रहा है आज दुनिया में पाया जाने वाला कुल जल
का लगभग ३% ( 3प्रतिशत ) भाग ही पीने योग्य है
किंतु ३% में से भी अधिकतर भाग गलेशियरों में वर्फ के रूप में , अधिकतर भाग नदियों में तालाबों में मिल
जाता है बहुत कम मात्रा में जल भोम जल के रूप में पाया जाता है किंतु बढ़ता शहरीकरण और
औद्योगिक क्रांति की वजह से जल् ख़तम होता जा रहा है जनसंख्या बढ़ने से जमीन में जगह-जगह कुआं खोद
दिए गए हैं जिससे जमीन का जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है यह समस्या गर्मी में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं
जल का पुनरुपयोग करके :-
बरसात के मौसम में हम देखते हैं कि वर्षा का जल का अत्याधिक भाग
हमारी सड़को भवनों के ऊपर से होकर सीधा गंदे जल में मिल जाता है जबकि हम जानते हैं कि वर्षा का
जल सबसे शुद्ध होता है अतः रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक तकनीक है जिसमें अपनी छतो, मकान का जल
के जल को सीधे जमीन के द्वारा एक पाइप लाइन से होकर भेज दिया जाता है जिससे भोम जल स्तर काफी हद
तक बढ़ जाता है और जल किल्लत की समस्या से छूट मिल जाती है अतः यह आवश्यक है कि हमें रेन वाटर
हार्वेस्टिंग अथवा वर्षा जल संग्रह विधि को अपने घर सस्थानो इत्यादि में इस्तेमाल करना चाहिए यद्यपि सरकार
इसके क्षेत्र में कुछ कार्य कर रही है |
जल संरक्षण के लिए हमारी ओर से किए जा सकने वाले प्रयास
कुओ नदी तालाबों आदि के पानी को प्रदूषण होने से बचाएं उनमे कूड़ा कचरा इत्यादि ना डालें
आवश्यकता से अधिक जल का दोहन ना करें
जल के अनावश्यक उपयोग को रोके
सभी अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दें
जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकी का इस्तेमाल करें व ऐसी तकनीकी
विकसित कर सकते हैं जिससे जल का उपयोग कम से कम हो सके जल सरक्षण सस्थानो ने ऐसा माना गया है
वर्ष 2050 तक दुनिया की आदि आवादी जल संकट से ग्रस्त होगी अतः हम पहले से ही जल संरक्षण को बढ़ावा
देने का प्रयास करें ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को इस भयंकर संकट से बचा सकें jal sanrakshan matter in hindi पर चर्चा की अन्य पोस्ट भी पढ़े
और पढ़े
यह भी पढ़े ; स्टीफन हाकिंग की प्रेरणादायक कहानी
किंतु ३% में से भी अधिकतर भाग गलेशियरों में वर्फ के रूप में , अधिकतर भाग नदियों में तालाबों में मिल
जाता है बहुत कम मात्रा में जल भोम जल के रूप में पाया जाता है किंतु बढ़ता शहरीकरण और
औद्योगिक क्रांति की वजह से जल् ख़तम होता जा रहा है जनसंख्या बढ़ने से जमीन में जगह-जगह कुआं खोद
दिए गए हैं जिससे जमीन का जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है यह समस्या गर्मी में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं
वर्तमान समय में जल संरक्षण (Water Conservation) के उपाय क्यों जरूरी है -
वर्तमान समय में जल संरक्षण जरूरी हो गया है यदि हम अभी इस दिशा में कदम न बढ़ा सके तो
हम बहुत विकास की दौड़ में अपने अस्तित्व को बहुत ही पीछे छोड़ चुके होंगे यद्यपि विश्व जल सरक्षण
संस्थानों द्वारा कुछ कदम इस छेत्र में उडाए जा रहे है जैसे 22 मार्च को जल संरक्षण दिवस मनाया
जाने लगा है किन्तु कोई भी प्रयास तभी सफल हो सकता है जब इस प्रयास को जनसमुदाय द्वारा
किया जाये इसके लिए हम 4R concept भी अपना सकते है यहाँ 4R का मतलब है
Reduce - मतलब जल के उपयोग को कम करने के छोटे छोटे प्रयास या जल की बर्बादी को
रोकना |
Recycle - इसका अर्थ है गंदे जल को उच्च तकनिकी के माध्यम से शुद्ध जल में बदलना
Rainwater harvesting - वर्षा के शुद्ध जल का रेनवाटर हार्वेस्टिंग तकनीकि के माध्यम से
भूमि में प्रवेश कर भौम जल स्तर को सुधारना
Reuse - इसका मतलब यह है की हम नहाने के जल को शौचालयों में उपयोग कर सकते है आदि
यह 4R concept को हर किसी को शेयर करे
जल संरक्षण - jal sanrakshan matter in hindi
जल संरक्षण (Water Conservation) - के उपाय
जल संरक्षण (Water Conservation) के उपाय हम इस प्रकार करेंगे -
जल का पुनरुपयोग करके हम जल का संरक्षण बड़े पैमाने पर कर सकते हैं जल के पुनरुपयोग से
आशय है कि नहाने कपड़े धोने इत्यादि के द्वारा प्राप्त जल का उपयोग साफ-सफाई जैसे कार्यों में कर
लिया जाए ताकि जल का दोगुना होने वाला उपयोग रोक बर्तन धोने वाले जल में अत्याधिक पोषक
तत्व मिल जाते हैं इस जल को हम सीधे बाहर निकाल देते हैं किंतु यदि इस जल का उपयोग पोधों में
कर लिया जाए तो पोधो की वृद्धि में अत्याधिक असर पड़ता है और पौधों की वृद्धि काफी अच्छी
होने लगती है पौधों को आवश्यक पोषक तत्व भी उपलब्ध हो जाते हैं यही जल संरक्षण की जल का
पुनरुपयोग तकनीक है |
जल संरक्षण (Water Conservation) - लाभ, उपाय व निबंध पर विस्तृत चर्चा
जल संरक्षण (Water Conservation) के अन्य उपाय ---
जल संरक्षण - jal sanrakshan |
वर्षा जल संग्रहण or रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जल संरक्षण -
बरसात के मौसम में हम देखते हैं कि वर्षा का जल का अत्याधिक भाग
हमारी सड़को भवनों के ऊपर से होकर सीधा गंदे जल में मिल जाता है जबकि हम जानते हैं कि वर्षा का
जल सबसे शुद्ध होता है अतः रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक तकनीक है जिसमें अपनी छतो, मकान का जल
के जल को सीधे जमीन के द्वारा एक पाइप लाइन से होकर भेज दिया जाता है जिससे भोम जल स्तर काफी हद
तक बढ़ जाता है और जल किल्लत की समस्या से छूट मिल जाती है अतः यह आवश्यक है कि हमें रेन वाटर
हार्वेस्टिंग अथवा वर्षा जल संग्रह विधि को अपने घर सस्थानो इत्यादि में इस्तेमाल करना चाहिए यद्यपि सरकार
इसके क्षेत्र में कुछ कार्य कर रही है |
जल संरक्षण (Water Conservation) - लाभ, उपाय व निबंध |
जल की मात्रा को कम करके जल संरक्षण -
यह हम जानते हैं कि हम दैनिक क्रियाकलापों में जरूरत से अधिक जल का उपयोग कर देते हैं जैसे
कि बेवजह जल फैलाकर अदि जैसे कोई व्यक्ति सड़क से बाहर निकल कर जा रहा है वह देख्ता है
कि एक नल की टोटी खुली हुई है तो उसे उस नल की टोटी को बंद कर देना चाहिए ताकि जल की
बर्बादी को रोका जा सके ध्यान रखिए जल है तो जीवन है जल है तो कल जीना मुमकिन है अतः जल
संरक्षण जरूरी हो गया है जल संरक्षण भविष्य की नींव है जल संरक्षण आने आने वाली पीढ़ी की
जीवन रेखा है
जल संरक्षण (Water Conservation) -के अन्य प्राथमिक स्तर पर उपाय -
जल संरक्षण के लिए हमारी ओर से किए जा सकने वाले प्रयास
कुओ नदी तालाबों आदि के पानी को प्रदूषण होने से बचाएं उनमे कूड़ा कचरा इत्यादि ना डालें
आवश्यकता से अधिक जल का दोहन ना करें
जल के अनावश्यक उपयोग को रोके
सभी अपने घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दें
जल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीकी का इस्तेमाल करें व ऐसी तकनीकी
विकसित कर सकते हैं जिससे जल का उपयोग कम से कम हो सके जल सरक्षण सस्थानो ने ऐसा माना गया है
वर्ष 2050 तक दुनिया की आदि आवादी जल संकट से ग्रस्त होगी अतः हम पहले से ही जल संरक्षण को बढ़ावा
देने का प्रयास करें ताकि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी को इस भयंकर संकट से बचा सकें jal sanrakshan matter in hindi पर चर्चा की अन्य पोस्ट भी पढ़े
और पढ़े
यह भी पढ़े ; स्टीफन हाकिंग की प्रेरणादायक कहानी
Tags:
Geography