mercury planet ! बुध ग्रह के संपूर्ण रोचक तथ्य इन हिंदी
( All facts about mercury planet )
बुध ग्रह का वातावरण , बुध ग्रह का मरकरी प्लेनेट नाम कैसे पड़ा , बुध ग्रह पृथ्वी कब देख सकते है आदिबुध ग्रह के संपूर्ण रोचक तथ्य इन हिंदी
mercury planet ! बुध ग्रह के संपूर्ण रोचक तथ्य इन हिंदी |
बुद्ध ग्रह जिसे मरकरी प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है बुध ग्रह या
मरकरी प्लेनेट का आकार पृथ्वी के चंद्रमा के लगभग बराबर है बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट सौरमंडल में उपस्थित
8 ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह है आज आपको बुध ग्रह के बारे में अति रोचक
जानकारी प्राप्त होगी कृप्या पूरा पढ़े चलिए फ्री एजुकेशन के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे -
mercury planet ! बुध ग्रह के संपूर्ण रोचक तथ्य इन हिंदी
बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट सौरमंडल में उपस्थित 8 ग्रहों में से एक प्रमुख ग्रह है
- बुध ग्रह का व्यास लगभग 4880 किलोमीटर आंका गया है
- मरकरी प्लेनेट की सूर्य से मात्र दूरी 0.39 खगोलीय मात्रक है
- बुध ग्रह का नाम रोम के देवता के आधार पर रखा गया है बुध ग्रह क्योंकि इसकी गति सर्वाधिक है क्योंकि बुध ग्रह सूर्य के सर्वाधिक पास है जिससे इसका आवर्तकाल कम हो जाता है तथा दूरी व समय भी कम हो जाता है
- बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट पर दिन में अत्यधिक तीव्र गर्मी तथा रात भर अत्यधिक ठंड पड़ती है अथार्त राते वर्फीली होती है क्योंकि जो पदार्थ ऊष्मा का जितना अधिक अवशोषण करते हैं वह ऊष्मा का उतना ही अधिक उत्सर्जन भी करते हैं
- मरकरी प्लेनेट का दिन का तापमान लगभग 427 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है आप जानते ही होंगे 100 डिग्री सेल्सियस पर जल वाष्प में बदल जाता है अतः बुध ग्रह पर जीवन की कोई भी संभावना नहीं जताई गई है
- रात के समय का तापमान लगभग -173 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है अतः यहां जीवन के प्रमाण पाए जाने की भी कोई आशंका नहीं है
- मरकरी प्लेनेट पर बड़े-बड़े गड्ढे बहुतायत में पाए जाते हैं अतः इसकी सतह चंद्रमा के समान मिलती-जुलती लगती है
- बुध ग्रह एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसका कोई भी प्राकृतिक उपग्रह नहीं है
- बुध ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह है जो कि सूर्य निकलने के 2 घंटा पहले हम पृथ्वी से देख सकते हैं अता हम लगभग सुबह के 4:30 बजे के समय पृथ्वी से देखें तो हम बुध ग्रह को आसानी से देख सकते हैं
- मरकरी प्लेनेट एक मात्र ऐसा ग्रह है जो सबसे छोटा है तथा सबसे हल्का भी है इसका घनत्व अत्याधिक कम है
- बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट का घनत्व कम होने की वजह से यहा पर चुंबकीय क्षेत्र नाम मात्र के बराबर है इसका चुंबकीय क्षेत्र मान पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का मात्र 1% है
- बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट का तापमान अधिक होने के पीछे का एक कारण यह भी है कि यहां वायुमंडल नहीं है
- मरकरी प्लेनेट सूर्य की परिक्रमा सभी ग्रहों में सबसे जल्दी कर लेता है क्योकि यह सूर्य के सर्वाधिक पास भी है
- बुध ग्रह कि पृथ्वी से निकटतम दूरी 0.54 खगोलीय मात्रक है जोकि ज्यादा नहीं है
- बुध ग्रह के बारे में आप क्या यह जानते हैं कि इसका एक दिन पृथ्वी के कितने दिन के बराबर होता है आइए हम बता देते हैं बुध ग्रह का 1 दिन पृथ्वी के 58 दिन 15 घंटे के बराबर होता है अर्थात लगभग 2 महीने के बराबर मरकरी प्लेनेट का एक दिन होता है
- बुध ग्रह की सूर्य से दूरी लाख किलोमीटर में बात करें तो 5.79 लाख किलोमीटर है
- मरकरी प्लेनेट को सूर्य की परिक्रमा करने में 88 दिन का समय लगता है क्योंकि यह ग्रह सूर्य के सर्वाधिक पास होने के कारण अत्यधिक तीव्र गति से परिक्रमा करता है तथा उसकी कक्षा भी सबसे छोटी है
- बुध ग्रह पर ग्रेविटी अर्थात गरुत्वाकर्षण बल का मान 0.38 होता है जो कि पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के मान से अत्याधिक काम है
- बुध ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का मात्र एक तिहाई है जिससे इसका ग्रेविटी का मान भी इसी कारण से कम है
- मरकरी प्लेनेट के बारे में हम पहले ही बता चुके हैं कि मरकरी प्लेनेट पर वायुमंडल नहीं है अतः मरकरी प्लेनेट या बुध ग्रह पर कोई मौसमी घटनाएं भी नहीं होती क्योकि वायुमंडल नहीं है
- बुध ग्रह के बारे में हम जानते हैं कि यह सूर्य के सर्वाधिक निकट है पौने छ लाख किलोमीटर दूर है हमारे सौरमंडल का दूसरा सर्वाधिक गर्म ग्रह है
- बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट सूर्य के सर्वाधिक निकट होने के कारण होने के बाबजूत भी सौरमंडल का पहला सर्वाधिक गर्म ग्रहनहीं है ऐसा इसलिए भी है क्योकि इस ग्रह पर शुक्र के समान ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ाने वाली गैसे कार्बन डाइऑक्साइड cfc आदि कम मात्रा में उपस्थित होती हैं क्योंकि इस ग्रह का वायुमंडल अत्याधिक विरल है अथार्त यह गैसे नाम मात्र के बराबर है और पलायन वेग का मान भी अत्याधिक कम है अतः गैसे भी बुध ग्रह की सतय से पलायन कर गयी है
- बुध ग्रह या मरकरी प्लेनेट के लिए वैज्ञानिकों द्वारा कई अभियान चलाए जा चुके हैं किंतु सबसे पहला अभियान 1970 में नासा के द्वारा बुध ग्रह पर एक कृत्रिम उपग्रह भेजा गया था
- बुध ग्रह का आकार आकृति चंद्रमा के समान नजर आती है तथा इस ग्रह पर चंद्रमा के समान विशाल खंड या क्रेटर भी मौजूद होते हैं
- मरकरी प्लेनेट सौरमंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसकी कच्छीय गति सौरमंडल में सर्वाधिक है कच्छीये गति के लिए सूर्य से दूरी का क्रम उत्तरदाई होता है जब कोई ग्रह सूर्य के नजदीक होता है तो उसका जड़त्व आघुड़ घट जाता है और कोढिये वेग बढ़ जाता है अतः पिंड या ग्रह की गति भी बढ़ जाती है
- अभी तक कुल दो कृत्रिम उपग्रह हमारे द्वारा बुध की कच्छा में भेजे जा चुके हैं प्रथम उपग्रह का नाम मेसेंजर-1 था
आप देख रहे है NO.1 Education website - ique-world.blogspot.com
यह थी बुध ग्रह के संबंध में अति आवश्यक जानकारीmercury planet ! बुध ग्रह के संपूर्ण रोचक तथ्य इन हिंदी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं इसके साथ ही शेयर करें 10 दोस्तों को शेयर
करे
Tags:
Geography