Google Meet App क्या है और गूगल मीट कैसे उपयोग करे- How to use Google meet in hindi

 Google Meet App क्या है और गूगल मीट कैसे उपयोग करे- How to use Google meet in hindi

 Google Meet App क्या है और इसे कैसे उपयोग करे! गूगल मीट को लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करें या गूगल मीट  को एंड्राइड अथवा आईओएस IOS में कैसे यूज करें चलो  आज हम इस आर्टिकल  में चर्चा कर लेते हैं
 Google Meet App क्या है और इसे कैसे उपयोग करे- How to use Google meet in hindi
 Google Meet App क्या है और इसे कैसे उपयोग करे- How to use Google meet in hindi


 लोग कोरोनावायरस की महामारी के चलते कंपनी के काम ढप होने लगे है  इस समय हमें एक ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करने की सोची जो कंपनीओ की मीटिंग एवं घर वालो व रिस्तेदारो से आसानी से  वीडियो कॉलिंग वीडियो कालिंग कर सके  ताकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी अधिक लोगों की मीटिंग एक साथ संभव हो सके और लोग मैसेज के अतरिक्त  वीडियो कालिंग भी कर सके और अपनी कंपनियों बिजनेस अथवा अपने परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठा सकें वीडियो कॉलिंग कर सकें

गूगल ने ऑफिशियल रूप से घोषणा कर दी है कि अपना गूगल का स्वयं का नया वीडियो कॉलिंग अथवा कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफार्म होगा गूगल मीट  नाम से गूगल में एक प्लेटफार्म लॉन्च किया है यह जीमेल के साथ कमीशन रख  सकेगा  अर्थात उसका नाम गूगलमीट है  आज बड़ी-बड़ी कंपनियों के काम ढप  पड़ चुके हैं आज अर्थव्यवस्था डगमगा गई है इस बीच गूगल का गूगलमीट प्लेटफॉर्म लांच करना एक शानदार अवसर है अतः अब गूगल मीट  का डिमांड भी बहुत अधिक मात्रा में बढ़ गई है यहां तक कि आप भी इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आप भी गूगल मीट app  के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अतः आपको "गूगल मीट" इसके बारे में इंटरेस्ट जरूर होगा आतः  हमने सोचा कि आप लोगों के बीच यह सबसे जरूरी जानकारी शेयर की जाए  दोस्तों आज हम इस आर्टिकल How to use Google meet in hindi में चर्चा करेंगे  कि -
गूगल मीट क्या है ?
गूगल मीट का उपयोग कैसे करें
 गूगल मीट में आईडी कैसे बनाते हैं
 गूगल मीट  लैपटॉप या एंड्रॉयड और आईओएस में कैसे इस्तेमाल करते हैं 
गूगल मीट से कितने लोगों के साथ कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकती है 
गूगल मीट फ्री है या पेड़ है 
गूगल मीट किस देश का ऐप है 
गूगल  मीट  के खाते सुरक्षित हैं या नहीं 
गूगल मीट को  व्यवसाय में कैसे करें 
गूगल  मीट के फायदे क्या क्या है

आइये  शुरू करते हैं

 गूगल मीट क्या है - What is google meet in hindi

 गूगल meet गूगल का एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है जिसे गूगल द्वारा एक व्यवसायिक उपयोग और फैमिली को आपस में जोड़ने के जैसे शुभ उपयोगों के लिए सुसज्जित किया गया है गूगल मीट से  एक साथ कई सारे लोग जुड़ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लुफ्त उठा पाएंगे गूगल मीट  गूगल का हांगकोट  बंद होने के बाद  गूगल ने लॉन्च किया है
 गूगल की इस गूगल मीट  प्लेटफार्म की सहायता से कोई भी से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आसानी से कर सकते  है और भी कई सारे लोगों का एक साथ गूगल मीट पर एक साथ लगभग 100 लोग कॉन्फ्रेंसिंग कर पाते हैं और लगभग यह कॉन्फ्रेंसिंग 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक लोगों द्वारा जारी रखी जा सकती है पर अपने मुद्दों को आसानी से डिस्कस कर सकते हैं  अतः  हम मान सकते हैं कि टेक्नोलॉजी की उभरती हुई दुनिया में गूगल मीट का आना एक बहुत अच्छी खबर है |

गूगल मीट पर अपनी आईडी कैसे बनाते हैं- how to create id on google meet 

  दोस्तों यदि आपको गूगल मीट पर अपनी आईडी बनानी है तो ध्यान रखिए कि यदि आप पहले से ही गूगल का कोई प्रोडक्ट जैसे गूगल फोटोज यूट्यूब जीमेल आईडी यूज कर रहे हो तो आपको केवल साइन इन करना होगा और आपका गूगल मीट पर आईडी बन जाएगी
 यदि व्यवसाई गूगल मीट पर आईडी बनाना चाहते हैं और आपके पास पहले ही एक जी-सूट यूजर हैं तो केवल आपको साइन इन ही करना होगा और आप का गूगल मीट पर ID क्रिएट हो जाएगी |

 गूगल मीट एप डाउनलोड कैसे करते हैं - How to download google meet app

 दोस्तों हम आपको बता देते है  गूगल मीट एप डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस में आपको गूगल मीट  ऐप डाउनलोड करना पड़ता है और आप यदि विंडोज यूजर हैं तो आपको गूगल  मीट  जीमेल में मिल जाएगा

Google Meet Android Download link - Click here 
Google Meet ios Download link - click here

 गूगल मीट का इस्तेमाल हम क्यों करें ?- Why use google meet 

 गूगल की मानें तो गूगल meet लांच करने का गूगल का एकमात्र उद्देश्य यह था कि वीडियो मीटिंग एक्सपीरियंस बहुत ही हद तक आसान बना देना और बड़ी-बड़ी family एवं व्यवसायियों एवं अन्य गूगल हिताग्रहों को इस सेवा का लाभ पहुंचाना
 गूगल मीट एप की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इससे लगभग अभी ढाई सौ लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं और यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक घंटा से भी ज्यादा समय तक जारी रखी जा सकती है यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की रेट फिलहाल अभी फ्री है
ये पढ़ेशनि ग्रह के सम्पूर्ण रोचक तथ्य

 क्या गूगल मैप्स एप्स इस्तेमाल करना सुरक्षित रहेगा- goole meet app use is secure

 जी हां गूगल के सभी प्रोडक्ट लगभग सुरक्षित ही रहते हैं गूगल सभी प्रोडक्टों की बारीकी से जांच करने के बाद ही उपभोगताओ  के उपयोग के लिए लांच करता है  रही गूगल मीट  के  रिकॉर्ड वीडियो के डाउनलोड होने की बात वह तो गूगल ड्राइव में ऑलरेडी हो ही जाता है

 गूगल मीट के फायदे क्या क्या है- what is profit to use google meet


 दोस्तों हम आपको बता देते हैं गूगल की हर चीज ही अत्यंत फायदेमंद होती है यहां तक कि आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला गूगल ब्राउज़र भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आता होगा  अब हम गूगल मीट एप के फायदे के बारे में बताते हैं
 गूगल मीट एप पर आप अपने फ्रेंड्स को आसानी से ऐड कर सकते हैं आप नहीं चाहते आप आपने फ्रेंड्स को डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं गूगल मीट  पर आईडी बनाना पूरी तरह सुरक्षित है विंडो  पर तो कोई भी   ऐप की जरूरत नहीं होती है आप चाहे तो जीमेल के द्वारा गूगल मीट का उपयोग कर सकते हैं गूगल मीट  पर कई सारे लोग एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं अतः हम कह सकते है की गूगल मीट का उपयोग सुरक्षित के साथ - साथ अत्यंत उपयोगी भी है

ये पढ़े -सूर्य की सम्पूर्ण रोचक जानकारी

FAQ about google meet app -


 गूगल मीट  किस देश का ऐप है ?
 दोस्तों हम आपको बता दें गूगल मीट  यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका अथार्त  अमेरिका का ऐप है जो अब  बहुत ही पॉपुलर होता जा रहा है

 गूगल मीट  की सर्विस हमें कब तक फ्री मिलेगी
 गूगल मीट की सर्विस  इंडिविजुअल के लिए 30 सितंबर 2020 तक फ्री है और कॉल 60  मिनट तक सीमित है


 आपने इस आर्टिकल के बारे में क्या-क्या जाना

 दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और "Google Meet App क्या है और इसे कैसे उपयोग करे" आर्टिकल के रीडर्स को अब कोई दूसरी साइड विजिट करके अपना टाइम वेस्ट करने की कोई जरूरत नहीं होगी हम ऐसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल पूरी डिटेल के साथ आपके सामने पेश करते रहते हैं यदि आपको कोई डाउट है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं धन्यवाद |


                                         BACK To Home 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Technology

Collection