ओज़ोन परत क्या है इसके सरक्षण और महत्व पर निबंध

हमारे पृथ्वी के वायुमंडल में 10-50 किलोमीटर के दायरे में ही कुल ओज़ोन की मात्रा का लगभग 91 % ओज़ोन पाई जाती है 

अतः ओजोन की अधिकता के कारण इस भाग को ओजोन परत (ozone lare ) के नाम से जाना जाता है 

आईए जानते है :

ओज़ोन परत क्या है इसके सरक्षण और महत्व पर निबंध
 ओज़ोन परत क्या है इसके सरक्षण और महत्व पर निबंध। 

ओज़ोन परत (Ozone Lare )क्या है 

पृथ्वी  के वायुमंडल में 10 से 50 किलोमीटर के दायरे में ओज़ोन गैस की सघनता है वायुमंडल की कुल ओज़ोन का लगभग  91 % से भी ज्यादा ओज़ोन इसी भाग में पायी जाती है ओजोन की अधिकता के कारण इस भाग को ओज़ोन परत के नाम से जाना जाता है 

ओज़ोन जोकि हल्के नीले रंग की एक गंधयुक्त गैस है ऑक्सीजन के तीन परमाणु आपस में मिलकर ओजोन बनाते है 
ओजोन परत की खोज 1913 में हेनरी बुसोन और फैब्री चाल्स ने की थी जब सूर्य से आने वाली प्रकाश किरणों के स्पेक्ट्रम का अध्ययन किया गया तो पाया गया की स्पेक्ट्रम में कुछ छेत्र काले रंग के नजर आये जोकि पराबैगनी किरणों (UV) का छेत्र था जिसे वायुमंडल से आते वक्त रोक लिया गया था तब वायुमंडल के तत्वों का अध्ययन किया गया जो ओज़ोन नामक तत्व की उपस्थति की पुष्टि हुई 

वैज्ञानिको के इस प्रयास को डॉब्सन  ने आगे बड़ाया डॉब्सन महोदय जोकि ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविधालय के प्रोपेसर भी रहे ने दुनियाभर में कई ओज़ोन निगरानी केन्द्रो की स्थापना की उनके नाम के सम्मान में ओज़ोन की मात्रा मापने की इकाई का नाम " डोबसन " रखा गया 

वायुमंडल में ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है 

वायुमंडल में ओज़ोन परत का सबसे बड़ा भाग समतापमंडल में पाया जाता है ओजोन परत पराबैगनी किरणों का लगभग 95 %  भाग को अवशोषित कर लेती है  वायुमंडल की 91 % ओज़ोन मात्र 10 से 50 किलोमीटर के दायरे में पायी जाती है 

ओजोन परत की मोटाई कितनी है 

ओज़ोन परत की मोटाई मौसम और भौगोलिक दृस्टि के अनुसार बदलती रहती है ओज़ोन परत पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर से 50 किलोमीटर के बीच स्तिथ है 

ओज़ोन परत छरण क्या है ? 

सन 1980 के दशक में पृथ्वी के दक्षिणी छोर अंटार्कटिका में वैज्ञानिको ने देखा की हर सितम्बर - अक्टूबर के महीने में ओज़ोन परत में काफी हद तक रिक्तता देखने को मिलने लगती है लगभग आधी से भी अधिक ओज़ोन कम हो जाती है इसलिए ओज़ोन परत में अस्थाई छिद्र बन जाते है जिनको आर्कटिक ओज़ोन छिद्र के नाम से भी जाना जाता है 
क्लोरीन , फ्लोरीन , ब्रोमीन और कार्बन टेट्रा क्लोराइड जैसे परमाणु ओज़ोन छिद्रो के लिए जिम्मेदार है 

हमारे घरो में प्रयोग किये जाने बाले फ्रिज - एयर कंडसनेर जैसे उपकरणों में क्लोरो-फ्लोरो-कार्बन का उपयोग प्रशीतक के रूप में किया जाता है  जोकि वायुमंडल में मिल जाती है जब कोई पराबैगनी विकरण के प्रभाव में यह आती है तो क्लोरीन गैस का परमाणु छोड़ देती है क्लोरीन गैस का परमाणु ओज़ोन O3 के ऑक्सीजन में बदलने की प्रक्रिया तेज कर देती है इस प्रकार क्लोरीन का एक अणु ओज़ोन के लगभग 1000 अणुओ का छरण कर डालता है 

हेलोंस जोकि लगभग CFC के जैसा है  जिसमे क्लोरीन नहीं अपितु ब्रोमीन का परयोग किया जाता है जोकि क्लोरीन से भी 100 गुना ज्यादा ओजोन अणुओ का छरण करता है 

ध्यान रहे यदि ओज़ोन परत  छरण बढ़ा तो पृथ्वी पर संकट की घडी दूर नहीं होगी क्योकि पराबैगनी किरणे पृथ्वी के वायुमंडल को पार कर सीधे पृथ्वी पर आएगी और जीवजन्तुओ की कोशिकाओं में विवर्तन कर उसे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का रोगी बना सकती है बीजो का अंकुरण न होना शीघ बुढ़ापा आना रोग प्रतिरोधक छमता घटना  एवं अन्य कई प्रकोप आम बात बनती जाएगी  


ओज़ोन परत को बचाने के उपाय 

ओज़ोन परत जोकि हमारी पृथ्वी के लिए  प्राकृतिक रक्षाकवच का काम करता है सूर्य से आने बाली पराबैगनी किरणों को रोक लेती है अतः ओज़ोन परत पृथ्वी पर जीवन में अहम भूमिका निभाती है इसलिए ओज़ोन परत का बचाव जरूरी हो जाता है 

  • CFC और CCL4 की जगह इनके बदले प्रयोग हो सकने बाले रसायनो को प्राथमिकता दी जाये 
  • ओजोन सरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाये और एक अच्छे नागरिक की तरह ओज़ोन संरक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा दे 
  • स्टायरोफोम से बनी पंगत की थालियों की जगह पतों और मिट्टी से बनाए गए बर्तनो का प्रयोग करे आदि प्रकृति के लिए हम कर सकते है 


ओजोन परत और मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल

यह ओजोन परत को छरण करने बाले रसायनो की पहचान करना और  उनको क्रमशः कम करने के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर की गयी एक संधि है जोकि 1989 से प्रभावी हुई 
इस संधि को लगभग विश्व के अधिकांश देशो  ने अपनाया इसके अनुसार यदि सही नियत से काम किया गया तो 2050 तक काफी अच्छे परिणाम सामने आएंगे

ओजोन दिवस कब मनाया जाता है

विश्व में ओजोन संरक्षण को बढ़वा देने और लोगो को ओजोन संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को ओजोन दिवस मनाया जाता है 







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Technology

Collection