गुड़हल का फूल : hibiscus flower in Hindi - English, gudhal

गुड़हल का फूल भला किसने ना देखा होगा एक और जिसे भगवान पर चढ़ा कर अपनी पूजा को और अधिक संपूर्ण बनाया जाता है तो दूसरी ओर hibiscus flower या gudhal ka phool सुंदरता काफी देखने लायक होती है औषधीय गुणों से भी यह संपन्न होता है 
गुड़हल का फूल : hibiscus flower in Hindi - English, gudhal
गुड़हल का फूल : hibiscus flower in Hindi - English, gudhal


इंग्लिश में नाम : Hibiscus flower

उच्चारण : हिबिस्कस

हिंदी में नाम : गुड़हल का फूल



        Hibiscus flowers types    Name 

पिपर सरप्राइज

लाल गुड़हल

 बेई विनालेस

गुलाबी गुड़हल

पीला गुड़हल

नीला गुड़हल 



गुड़हल एक काफी मनमोहक फूल होताा है इसकी सबसेे बड़ी विशेषता यह है कि इस फूल के बीच से एक सुंदर केेसरनुमा  धागा  निकला रहता है जो इसके आकर्षण को कई गुना बढ़ा देता है गुड़हल मलेशिया और दक्षिण कोरिया का राष्ट्रीय पुष्प है हवाई दीप वाली महिलाएं इस फूल को कान पर उल्टा रखती हैं जो यह दर्शाता है की अभी कन्या विवाह योग्य है

गुड़हल के फूल के उपयोग : 


1. गुड़हल की दुनिया में 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं इसके विभिन्न विभिन्न उपयोग हैं गुड़हल के फूल की चाय काफी सेहत मंद होती है इसका उपयोग ग्रीन टी की तरह करते हैं

2.  गुड़हल के फूल का उपयोग दक्षिण भारत में इसकी पत्तियों और फूलों को पीसकर बालों पर इसका लेप लगाया जाता है लेप लगाने से बाल अच्छे बढ़ते हैं

3. गुड़हल के फूल से कई दवाइयां बनाई जाती हैं इनका औद्योगिक स्तर पर काफी उपयोग होता है


आशा करते हैं आपको gudhal ka phool पर तैयार आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Technology

Collection