Venus Planet ! शुक्र ग्रह के 10 रोचक तत्व in hindi
Venus Planet ! शुक्र ग्रह के 10 रोचक तत्व in hindi - इस आर्टिकल में हम शुक्र ग्रह से जुड़े अत्यंत
महत्वपूर्ण तत्वों पर चर्चा करेंगे जो आपके अत्यंत काम आएंगे शुक्र ग्रह (Venus Planet ) के बारे में हम अत्यंत रोचक आर्टिकल पड़ने जा रहे है अतः आप Venus Planet ! शुक्र ग्रह के 10 रोचक तत्व in hindi के इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े
Venus Planet ! शुक्र ग्रह के 10 रोचक तत्व -
- सुंदरता की देवी शुक्र पृथ्वी के निकटतम सबसे चमकीला तथा सबसे गर्म ग्रह माना जाता है इसका व्यास 12102 किलोमीटर है
- शुक्र ग्रह एक ओर सांझ का तारा अथवा भोर का तारा नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि यह सुबह मैं पूर्व दिशा में आकाश में देखा जा सकता है तथा पश्चिम में शाम के समय आकाश में देखा जा सकता है
- शुक्र ग्रह की एक खास विशेषता यह भी है कि यह अन्य ग्रह के विपरीत दक्षिणावर्त चक्रण करता है शुक्र ग्रह को पृथ्वी की बहन या पृथ्वी की भागिनी कहते हैं क्योंकि यह घनत्व व्यास आकार में लगभग पृथ्वी के समान हैं शुक्र ग्रह की एक खास विशेषता यह भी है कि इस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है
- शुक्र ग्रह है संभवत सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है यद्यपि बुध सूर्य के अधिक पास है किंतु शुक्र ग्रह बुध गृह से भी ज्यादा गर्म है इसका कारण शुक्र के वायुमंडल में पाई जाने वाली विभिन्न ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ाने वाली प्रमुख गैस में कार्बन डाई ऑक्साइड सल्फर डाई ऑक्साइड इसके लिए उत्तरदाई हैं
- शुक्र ग्रह का तापमान 450 डिग्री सेल्सियस है जोकि अत्यधिक ज्यादा है अतः शुक्र गृह पर जीवन की कोई सम्भावना नहीं जताई जा सकती है
- शुक्र ग्रह जोकि सूर्य से दूरी के मामले में बुध से भी अत्यधिक दूर है फिर भी यह बुध से भी ज्यादा गर्म है शुक्र जिस की सूर्य से दूरी 108 मिलियन किलोमीटर है
- शुक्र ग्रह है इस प्रकार भी पृथ्वी से समानता रखता है क्योंकि इसके परिक्रमा काल की अवधि 224 दिन 7 घंटे पृथ्वी के बराबर होता है अतः शुक्र ग्रह का 1 वर्ष --224 दिन 7 घंटे पृथ्वी के बराबर होता है
- शुक्र ग्रह का ऊपरी परत का घनत्व 5. 25 है जो की ज्यादा कम नहीं होता है
- शुक्र ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां ग्रह माना जाता है किंतु कुछ असमानताएं भी हैं जैसे कि पृथ्वी और शुक्र ग्रह दोनों में इस प्रकार अंतर है कि शुक्र ग्रह पर ऊंचे ऊंचे पठार अनेक ज्वालामुखी पर्वत मालाएं तथा लावे के विशाल मैदान पाए जाते हैं शुक्र ग्रह पर कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड वायुमंडल भरा पड़ा हुआ है किंतु पृथ्वी पर ऐसा नहीं है अतः तभी तो कहा जाता है इस शुक्र ग्रह का धरातल पृथ्वी के धरातल के समान नहीं है
- शुक्र ग्रह की सूर्य से औसत दूरी 0.72 खगोलीय मात्रक है शुक्र ग्रह की पृथ्वी से निकटतम दूरी 0.27 खोलिए मात्रक है शुक्र ग्रह का 1 दिन पृथ्वी के 243 दिनों के लगभग बराबर होता है यहाँ 1 खगोलीय मात्रक सूर्य से पृथ्वी के बीच की दूरी के बराबर है अथार्त 1 Astronomical Unit = 14 . 96 करोड़ किलोमीटर !
Venus Planet ! शुक्र ग्रह के 10 रोचक तत्व in hindi
👍 - Sun
शुक्र ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान की तुलना में कम है अर्थात पृथ्वी के द्रव्यमान की तुलना में शुक्र ग्रह का
द्रव्यमान 0.82 गुना है शुक्र ग्रह की ग्रेविटी आकर्षण शक्ति भी पृथ्वी की तुलना में कम है इसका द्रव्यमान कम होने
की वजह से गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी कम है अर्थात पृथ्वी की तुलना में गुरुत्वाकर्षण 0.88 गुना है शुक्र ग्रह का
तापमान अत्याधिक रहता है इसका कारण यह है क्योंकि ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ाने वाली गैस है शुक्र पर मौजूद हैं
शुक्र ग्रह का पानी के आधार पर घनत्व 5.25 है शुक्र ग्रह वायु मंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस
कारण डाइऑक्साइड है जिसकी मात्रा लगभग 90 से 95 परसेंट है शुक्र ग्रह एक मात्र ऐसा ग्रह है जिसका कोई
भी प्राकृतिक उपग्रह नहीं है यद्यपि कई अन्य ग्रह भी ऐसे हैं इनके कई प्राकृतिक उपग्रह हैं अथवा नहीं है शुक्र
ग्रह की घूर्णन गति बहुत कम है अत्याधिक न्यूनतम हैं
👍 Read More Article ..
कारण डाइऑक्साइड है जिसकी मात्रा लगभग 90 से 95 परसेंट है शुक्र ग्रह एक मात्र ऐसा ग्रह है जिसका कोई
भी प्राकृतिक उपग्रह नहीं है यद्यपि कई अन्य ग्रह भी ऐसे हैं इनके कई प्राकृतिक उपग्रह हैं अथवा नहीं है शुक्र
ग्रह की घूर्णन गति बहुत कम है अत्याधिक न्यूनतम हैं
👍 Read More Article ..