Gk quiz questions with solution in hindi

यह क्विज महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह है  अतः Gk quiz questions with solution पर तैयार यह लेख को पूरा जरूर लगाए 

Gk quiz questions with solution in hindi
Gk quiz questions with solution in hindi 

1. विश्व में द्वैध शासन का जनक किसे कहा गया है





ANSWER= (C) लिओनस कॉर्टिस
Explain:- विश्व में द्वैध शासन का जनक लिओनस कॉर्टिस को कहा गया है जिनकी प्रसिद्ध पुस्तक डायर्कि है डायर्कि का अर्थ है द्वी केंद्रित सत्ता सत्ता जबकि भारत में द्वैध शासन का जनक रोबर्ट क्लाइव को माना जाता है

 

2. स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री कौन थे





ANSWER= (B) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
Explain:- स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद थे जो कि हिंदू मुस्लिम एकता के हमेशा समर्थक रहे और वह उन मुस्लिमों में से एक थे जिन्होंने पाकिस्तान बनाने का विरोध किया था

 

3.विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन सा है





ANSWER= (C) अरब प्रायदीप
Explain:- विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप अरब प्रायद्वीप है जो कि खनिज तेल और प्राकृतिक गैस आदि भंडारों से भरा हुआ है अरब प्रायदीप के देशो की अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन खनिज तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार है अरब प्रायदीप के देश विश्व के सबसे अमीर देशों में गिने जाते हैं

 

4.विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत माउंट एवरेस्ट जोकि नेपाल में स्थित है इसे नेपाल में किस नाम से जाना जाता है





ANSWER= (B) सागरमाथा
Explain:- विश्व का सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को नेपाल में सागरमाथा के नाम से जाना जाता है जबकि भारत की सबसे ऊंची चोटी गॉडविन ऑस्टिन के2 है

 

5.भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना का मॉडल क्या था





ANSWER= (A) हेराल्ड- डोमर
Explain:- भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना हेराल्ड- डोमर मॉडल पर आधारित थी ज्ञात हो कि हेराल्ड और डोमर दो अलग-अलग अर्थशास्त्र थे किंतु उनका सिद्धांत का सारांश एक ही होने के कारण उनके सिद्धांत को हेराल्ड- डोमर मॉडल नाम से जाना जाता है उन्होंने अपने सिद्धांत में निवेश को सबसे महत्वपूर्ण तत्व बनाया है दरअसल निवेश से उत्पादन में वृद्वि होती है और पूँजी का भी निर्माण होता है प्रारम्भ में निवेश भी उस छेत्र में करना चाहिए जहाँ वास्तम में सफलता हासिल की सके इसलिए भारत ने अपनी प्रथम पञ्च वर्षीय योजना में 2068 अरब का निवेश किया इस योजना में कृषि छेत्र को प्राथमिकता दी गई

 

6. विटामिन -C का रासायनिक नाम क्या है





ANSWER= (A)एस्कार्बिक एसिड
Explain:- विटामिन -C का रासायनिक नाम एस्कार्बिक एसिड है और जानने के लिए विटामिन C पर ique -world का तैयार आर्टिकल पढ़े>>

 

7.तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया था





ANSWER= (B) बेंजामिन फ्रैंकलिन
Explain:- तड़ित चालक का अविष्कार बेंजामिन फ्रैंकलिन किया था जिसका ऊपरी सिरा नुकीला होता है जोकि भवन की छत्त पर आकाशीय विद्युत से रक्षा के लिए लगा दिया जाता है जिसे ताँबे के तार द्वारा नीचे भूमि में नमक और कोयला के साथ लगा देते है

 

8.दुनिया का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है





ANSWER= (D) हमिंग वर्ड
Explain:- दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग वर्ड है इसकी उचाई हमारी ऊँगली से भी छोटी लगभग 5 से 6 cm होती है

 

9.भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक किसे कहा जाता है





ANSWER= (C) विक्रम साराभाई
Explain:- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक विक्रम साराभाई को कहा जाता है उनकी अध्यक्षता में 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति का गठन हुआ था और जाने>>

 

10.भारत का पहला परमाडु परिक्षण का क्या नाम था





ANSWER= (A)smiling बुद्धा
Explain:- भारत का पहला परमाडु परिक्षण का smiling बुद्धा नाम था जोकि 1974 में प्रधानमंत्री इंद्रागाँधी के समय इसका परिक्षण हुआ था यह परीक्षण अति गोपनीय था इसका उस समय भारत के डिफेन्स मिनिस्टर को भी इसका पता जब लगा जब पोकरण में इसकी आवाज गूंज चुकी थी चूँकि यह परिक्षण बुद्ध पूर्णिमा के दिन किया गया था इसलिए इसका नाम smiling budha रखा गया था भारत संयुक्त राष्ट्र संघ के पांच स्थाई सदस्यों के अतरिक्त परमाणु परिक्षण करने वाला विश्व का पहला देश बन गया था

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Technology

Collection