भूगोल एवं भूगोल की शाखाएं -
इस लेख में हम भूगोल , भूगोल की शाखए , भूगोल की विभिन्न परिभाषाए , भूगोल की विचारधाराएं आदिजानेंगे
भूगोल शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग ग्रीक विद्वान इरेटोस्थनीज ने ( 276 से 194) ईसा पूर्व किया भूगोल को अंग्रेजी
भाषा में जियोग्राफी कहते हैं जो जियो +ग्राफी दो प्रमुख शब्दों से मिलकर बना है यहां geo का अर्थ
पृथ्वी है तथा graphy का अर्थ वर्णन है अर्थात भूगोल शब्द का अर्थ पृथ्वी का वर्णन होता है अतः भूगोल का
नामकरण एवं भूगोल विषय पर सर्वप्रथम अध्ययन का श्रेय यूनान वासियों को जाता है यहां यूनान अर्थात ग्रीस
19वीं शताब्दी में भूगोल को अध्ययन के लिए स्वतंत्र विषय के रूप में मान्यता मिली तथा बीसवीं शताब्दी से
भूगोल मानव पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों के अध्ययन के रूप में विकसित हुआ
भूगोल की दो शाखाएं अथवा विचारधारा ने भी जन्म लिया -
भूगोल की 2 विचारधारा है निश्चयवाद
और संभववाद
संभववाद-
संभववाद के अनुसार मनुष्य अपने
पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है
तथा वह प्रकृति द्वारा दिए गए अनेक
संभावनाओं को अपनी इच्छा के अनुसार उपयोग भी कर सकता है इस विचारधारा को कई भौगोलिक
वैज्ञानिकों ने समर्थन किया भूगोल की संभववाद विचारधारा के निम्न समर्थक थे इनमे प्रमुख है - वाइडल - डी-
ला , ब्लास और फैब्रे इस विचारधारा के प्रमुख समर्थक माने जाते हैं अतः संभववाद भी भूगोल की एक प्रमुख
विचारधारा के रूप में रही
निश्चयवाद-
निश्चयवाद के अनुसार मनुष्य के सारे काम पर्यावरण द्वारा पहले से ही निर्धारित कर दिए जाते हैं अतः मनुष्य स्वतंत्रता
पूर्वक कुछ काम करने के लिए बहुत कम रूप से ही स्वतंत्र होता है अतः इस विचारधारा का समर्थक के प्रमुख
भौगोलिक वैज्ञानिक जैसे -
रिटर , रैटजेल, और हंटिंगटन आदि ने भी किया अतः हम कह सकते हैं कि निश्चयवाद भी भूगोल की एक
प्रमुख विचारधारा के रूप में रही
हिकेटियस ने अपनी पुस्तक जस- पीरियड्स में भूगोल के लिए विभिन्न तत्वों का समावेश किया है यहां
जस- पीरियड्स का हिंदी भाषा में अर्थ है पृथ्वी का वर्णन
कई भूगोल वैज्ञानिको ने भूगोल की अलग-अलग प्रकार से परिभाषा दी उनमें प्रमुख भौगोलिकवेत्ता की
परिभाषाएं इस प्रकार हैं
स्ट्रेबो के अनुसार-
भूगोल एक ऐसा विषय है जिसका लक्ष्य लोगों को स्थल महासागरों वनस्पतियां जीव-जंतुओं विश्व आकाशीय पिंड
और धरातल के क्षेत्र में देखी जाने वाली सभी प्रमुख वस्तुओं का अध्ययन करना और उनके संबंध में ज्ञान
अर्जित करना है
वैज्ञानिक रिटर के अनुसार -
भूगोल विज्ञान की एक ऐसी शाखा है जो भूमण्डल के विभिन्न लक्षणो, घटनाओ तथा उनके बीच
संबंधों का अध्ययन कराती है
भूगोल के महान वैज्ञानिक हम्बोल्ट के अनुसार भूगोल की परिभाषा-
वैज्ञानिक हम्बोल्ट ने कहा है कि भूगोल प्रकृति के
अध्ययन से संबंधित एक ऐसा विज्ञान हैं जिसमें हमेशा एक ही उद्देश्य पर बल दिया जाता है प्राकृतिक तत्वों के
अंतर संबंधों का अध्ययन
रैटजेल के अनुसार भूगोल की परिभाषा -
रैटजेल के अनुसार भूगोल की परिभाषा में कहा कि पर्यावरण और मानव के बीच सह-संबंधों का अध्ययन करने
का विषय भूगोल है रैटजेल ने भूगोल में मानव केंद्रीय विचारधारा पर अपना पक्ष दिया
प्रमुख भौगोलिक शास्त्री टॉलमी के अनुसार भूगोल की परिभाषा-
टॉलमी ने कहा है कि भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग से देखने वाला आभामय महान विज्ञान हैं
भूगोल की शाखाएं
भूगोल की दो प्रमुख शाखाएं निम्नलिखित हैंभौतिक भूगोल तथा मानव भूगोल
भौतिक भूगोल -
भौतिक भूगोल के अंतर्गत मनुष्य से संबंधित प्रमुख वस्तुओं जैसे पृथ्वी वायु मंडल तथा समुद्र
आदि के तत्व इन में होने वाले परिवर्तनों का अध्ययन लोगों द्वारा किया जाता है
मानव भूगोल -
मानव भूगोल के अंतर्गत मनुष्य के जन्म से लेकर वर्तमान समय तक के समय में उसके
क्रियाकलापों विकास परिवर्तन एवं स्थानांतरण आदि के संबंध में अध्ययन किया जाता है
प्रतियोगता के संबंध में प्रमुख प्रश्न -
⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗⍗
भूगोल विषय के संबंध में प्रमुख प्रश्न -
1. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है - हिकेटियस
2 . विश्व मानचित्र के निर्माणकर्ता - एनेग्जीमेण्डर
3. विश्व ग्लोब के निर्माता - मार्टिन बेंहम
4. सांस्कृतिक भूगोल का जनक - कार्ल-ओ-शावर
5. वर्तमान भूगोल के जनक - अलेक्जेंडर-वॉन-हम्बोल्ट
Tags:
Geography